मोहाली : एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र ने पानी की टंकी से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली खरड़-लुधियाना मुख्य मार्ग पर गांव खानपुर में मॉडर्न सिटी सेंटर के कॉम्प्लेक्स में बनी पानी की टंकी से कूदकर एक छात्र द्वारा आत्महत्या की है। इस मामले को लेकर सिविल अस्पताल खरड़ से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे कुछ युवक गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल की एमरजेंसी में लेकर आए है। जिसके दोनों पैर बुरी तरह टूटे हुए थे और दोनों की हड्डियां टूट चुकी थीं।
Punjab. Student committed suicide by jumping from the tank#Punjab #Student #committed #suicide #by #jumping #from #the #tank #OnePlusNord4???? #DiljitDosanjh #Resign_Stalin pic.twitter.com/7Pdc1KvdH3
— Encounter News (@Encounter_India) July 16, 2024
उन्होंने बताया कि जब ड्यूटी डॉक्टर ने घायल लड़के की जांच की तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुमित चिकरा (19) निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा के तौर पर हुई है, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआ में बीबीए का छात्र था मृतक को अस्पताल लाने वाले आदित्य और भैवव ने बताया कि मृतक उनका दोस्त था जो पैसे के भुगतान को लेकर कुछ दिनों से परेशान था।
उन्होंने कहा कि उसने पहले अपने हाथ की नस काटी और फिर अचानक वह मॉडर्न सिटी सेंटर की पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया। दोस्तों ने बताया कि उसे बहुत समझाने को कोशिश करने के बावजूद उसने पांनी की टंकी से छलांग लगा दी। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मॉडर्न वैली खानपुर स्थित एक पीजी में अपने दोस्तों के साथ रहता था। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।