लुधियानाः दोराहा के टिब्बा पुल पर बीते दिन पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर संजू बामण को लेकर पिता रामकुमार मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने गैंगस्टर संजू को लेकर कहा कि उन्होंने उसे घर से बेदखल कर दिया गया था। रामकुमार ने बताया मना करने के बावजूद संजू बुरे लोगों की रंगत में रंग गया। जिसके कारण वह आए दिन लूटपाट, मारपीट की वारदातें में शामिल हो गया। संजू की इस हरकतों से परेशान होकर उन्होंने उसे घर से निकाल दिया था।
उन्होंने कहा कि उनके पास बेटे का संस्कार करने के पैसे नहीं है। उन्होंने बताया कि कल तक जिन लोगों के साथ उसकी अच्छी दोस्ती थी आज वही लोग उसकी जान के भी दुश्मन बने हुए थे। इलाके में रहते कुछ युवकों के साथ उसने कई आपराधिक वारदातों को भी अंजाम दिया था। किसी बात को लेकर इन युवकों के साथ उसका मनमुटाव हो गया था। पिछले 8 साल से वह अपराध की दुनिया में था। रामकुमार ने कहा संजू के कारनामों के कारण घर के बर्तन तक बिक गए।
आज घर के हालात या बन गए हैं के रसोई घर की छत नहीं है और चूल्हे में आज तक आग नहीं जली। रोटी खाने तक के लाले पड़ चुके हैं। राम कुमार ने बताया कि उसके जूते पिछले 3 सालों से फटे हुए हैं। रामकुमार ने कहा उन्होंने बेटे संजू को एक अच्छा इंसान बनने का प्रयास किया। जब तक उसकी मां जिंदा थी तो वह उसे डांट कर या मारपीट कर समझ लेते थे। मां के करने के बाद संजू उनके कहने से बिल्कुल बाहर हो गया। रोजाना शराब पीकर घर में हंगामा करता था। बेटे संजू को जब कोई गैंगस्टर कहता है तो मुझे दुख लगता था।