गुरदासपुर। शहर से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, बारिश के बीच बाइक पर गुरदासपुर से दीनानगर जा रहे दो दोस्तों की एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार दी। जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं, मृतकों की पहचान हितेश सिंगला पुत्र मनोज सिंगला और वरुण महाजन पुत्र भारत भूषण के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक बारिश के बीच बाइक पर दोनों युवक गुरदासपुर से दीनानगर लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब दस बजे सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने अपने आगे जा रही आल्टो कार को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई।
हादसे को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने इनोवा कार चालक को हिरासत में लेकर इनोवा को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।