गुरदासपुरः जिले के गांव खरल वाला मोड़ के पास सुबह दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां खरल वाला मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल अमृतसर में दाखिल कराया गया, जहां बहन की मौत हो गई।
थाना दीनानगर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मानव पुत्र पवन कुमार निवासी गांधियां ने बताया कि वह अपनी बहन वैशाली के साथ मोटरसाइकिल पर किसी जरूरी काम से जा रहा था। गांव खरल वाला मोड़ के पास सामने से आई तेज रफ्तार कार ने लापरवाही के साथ उनके बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अमृतसर के अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां पर वैशाली की मौत हो गई। मामले के जांच अधिकारी एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक दलबीर सिंह निवासी मीलमा थाना सदर पठानकोट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।