मानसाः दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की मां एक बार फिर से वीडियो के जरिए भावुक होती नजर आई है। लेकिन इस बार मूसेवाला की मां ने भावुक होकर फेसबुक पर गलत टिप्पणी करने वाले को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर हम (सिद्धू मूसेवाला) की मौत का इंसाफ लेने के लिए जोर लगा रहे हैं तो फेसबुक पर कुछ लोग कह रहे हैं कि सिद्धू कौन-सा अकेला मरा है।
मूसेवाला की मां ने आज सिद्धू के प्रशंसकों को अपने घर में संबोधित करते हुए कहा कि शुभ को गए साढे 6 महीने हो गए, जो कोई बोलता है तो फेसबुक पर कहते है कि मूसेवाला कौन सा अकेले मरा, दीप सिद्धू और नंगल अंबिया कौन सा मरे नहीं? मैं तो उन्हें कहती हूं कि उन्हें बोलना चाहिए था, अगर वो बोलते तो हमारा घर ना उजड़ता। हम तो बोलते हैं कि कल को किसी और का घर ना खराब हो। इस दौरान सिद्धू की मां चरण कौर ने कहा कि मैंने भोग वाले दिन भी कहा था कि मेरी दुनिया खत्म हो गई। मुझे ऐसे लगता है कि जैसे वह मुझे पहले अकेले प्यार करता था।
अब इसके प्रशंसक मुझे किसी ना किसी तरीके मुझे प्यार देने की कोशिश कर रहे है, कोई मुझे कहता है कि मेरे माता-पिता नहीं है, आप मेरी शादी की रस्म निभाओं। भावुक होते हुए सिद्धू की मां ने कहा कि मुझे ऐसे लगता है कि मेरे शुभ का प्यार वो मुझे दे रहे है। मैंने इस बारे कभी सोचा नहीं था। मैं आपके सभी के सहारे के साथ खड़ी हूं, पर मुझे नहीं लगता सरकार कुछ करेंगी। जो नौजवान अपना काम करके आगे बढ़ने की कोशिश करते है, उन्हें कही न कही मार दिया जाता है।