बठिंडाः पंजाब में एक बार फिर से ट्रक यूनियन हिट एंड रन केस के लेकर विरोध कर रहे है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक यूनियन की पंजाब सरकार के साथ मीटिंग बेनतीजा रही। चंडीगढ़ में ट्रक यूनियन और पंजाब सरकार के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। यह बैठक कैबिनेट की उप-समिति के बीच हुई, जिसमें पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कुलदीप सिंह धालीवाल शामिल थे। वहीं इस बैठक में नौ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रधान अजय सिंगला ने कहा कि वह अपने अन्य साथियों के साथ बैठक कर अगला कार्यक्रम बनाएंगे और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संघर्ष को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीती रात बठिंडा में संघर्ष कर रहे चालकों के साथ पुलिस ने ठीक व्यवहार नहीं किया, जिससे चालकों में रोष और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बठिंडा ऑयल डिपो से अब कोई भी टैंकर नहीं चलेगा। ऐसे में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल का संकट गहरा सकता है।
बताया जा रहा है कि ट्रक यूनियन ने संघर्ष तेज करने की चेतावनी भी दी है। यूनियन ने ये भी कहा कि ऐसा ही रहा तो तीनों तेल के डिपो से सप्लाई बंद कर दी जाएगी। वहीं कहा जा रहा है कि बठिंडा में फिर से तेल टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल रहेगी। यूनियन का कहना है कि बठिंडा से तेल डिपुओ से तेल की सप्लाई नहीं होगी। बताया जा रहा है कि एक बार फिर से पंजाब में धरने लगातार शुरू हो सकते है। इस धरनों को लेकर यूनियन की ड्राइवर व ऑपरेटर को हिदायत दी गई है कि कोई भी हुल्लड़बाजी नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार की 31 तारीख को केंद्र सरकार के साथ मीटिंग है।