पंजाब: बस स्टैंड पर समोसे के पैसे मांगने को लेकर दुकानदार पर तलवारों से हमला, 3 घायल

पंजाब: बस स्टैंड पर समोसे के पैसे मांगने को लेकर दुकानदार पर तलवारों से हमला, 3 घायल

पटियाला: नए बस स्टैंड पर युवकों ने तलवारों से सरेआम दुकान मालिक पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। समोसे के पैसे मांगने पर दुकान मालिक पर ठंडे समोसे देने की बात कह बहस की। जिसके बाद युवकों ने साथियों को बुलाकर दुकान मालिक पर तलवारों से हमला कर दिया, जिसमें दुकान मालिक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी दुकान मालिक शंकर, नौकर शिवम व शंकर के रिश्तेदार राजेश को अस्पताल में दाखिल करवाया है। घटना बाद दोपहर को हुई, जिसकी सूचना मिलने के बाद थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस मौके पर पहुंची।

हमले में जख्मी शंकर ने बताया कि उनकी दुकान पर समोसे खाने के लिए चार युवक दोपहर पहुंचे। इन युवकों ने समोसे ठंडे होने की बात कही तो गर्म छोले डाल दिए। समोसे खाने के बाद पैसे मांगने पर इन लोगों ने गालियां निकालते हुए बहस की। इन्हें रोकने की कोशिश की तो बाहर से साथियों को बुलाकर तलवारों से वार करना शुरू कर दिया। हमले में तीन लोगों को चोटें लगी है जबकि दो महिलाएं मामूली चोटिल हुई है। शोर सुनने के बाद आसपास के दुकानदारों ने दो युवकों को काबू कर लिया और बाकी मौके फरार हो गए।