गुरदासपुर : फतेहगढ़ चूड़ीया मे बटाला रोड टपरियां मोड़ पर सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका महिला की पहचान गुरमीत कौर पत्नी गुरभाज सिंह निवासी आजमपुरा के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए इंदरजीत कौर ने बताया कि वह अपनी सास के साथ फतेहगढ़ चूड़ीया से गांव आजमपुरा जा रही थी।
इस दौरान जब वह फतेहगढ़ चूड़ीया से निकलकर मोड़ पर पहुंची, तो सामने से एक तेज रफ्तार कार आती हुई दिखाई दी। जिसे देख स्कूटी का बैलंस बिगड़ गया और वः दोनों गिर गई। कार गुरमीत कौर को कुचल कर वहां से फरार हो गई।
जिसे इलाज के लिए बटाला रोड पर महाजन अस्पताल में लाया जहां उसकी मौत हो गई। स्कूटर चला रही बहु इंदरजीत कौर को मामूली चोटें आईं। मृतक गुरमीत कौर के परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर रोष प्रकट किया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर परिजनों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
