पठानकोट : अक्सर राजनीति में विपक्षी पार्टियां लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाती रहती हैं और ऐसा ही कुछ पठानकोट जिले के जांगला गांव में देखने को मिल रहा है। जहां कांग्रेस सरपंच ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस राजनीति से प्रेरित होकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दे रही है, जिसका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है।
जिसमें पुलिसकर्मी सरपंच से पैसे मांगते हुए सुनाई दे रहा है। इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि ग्राम पंचायत की काफी जमीन पूंजीपतियों ने हड़प ली है और जब भी वे इस जमीन को छुड़वाने का प्रयास करते हैं, तो उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता टीना चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस के सरपंच हैं, वहां सरकार द्वारा उन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे पार्टी में शामिल हो जाएं। गांव के सरपंच के साथ भी यही हो रहा है, क्योंकि वह कांग्रेस के सरपंच हैं और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
जिस संबंध में माननीय न्यायालय ने संबंधित पुलिस अधिकारी पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। क्योंकि पुलिस सरपंच के खिलाफ लगाए गए किसी भी आरोप को साबित नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरपंच पर दबाव बना धमकी दी जा रही है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उनके परिवार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। कांग्रेस इस मामले में सरपंच के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।