हंगामा होने पर राजा वडिंग ने पराशर पप्पी को किया चैलेंज
लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर 7वें चरण पर आज वोटिंग हो रही है। वहीं कुछ बूथों पर कार्यकर्ताओं में हंगामा होने के मामले भी सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला ईसा नगरी से सामने आया है, जहां चर्च के पास बने बूथ पर बैठे कांग्रेस और आप पार्टी के कार्यकर्ताओं में तूू-तू-मैं-मैं हो गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि आप वह वोट डालने के लिए जा रहे थे। पीड़ित का कहना है कि बूथ नंबर 57 और 60 में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के 30 से 35 अज्ञात व्यक्तियों ने आकर उसे वोट डालने से रोका और उसके साथ मारपीट भी की।
व्यक्ति का आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक मौके पर पहुंचे। व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि विधायक के साथ 70 से 80 लोग आए और उसे धमकी दी कि वह बंदा बन जाए। व्यक्ति ने कहा कि उसके बाद दोबारा कार्यकर्ताओं और विधायक के गनमैन ने उसे धक्के मारे। व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि उसे 5 के बाद फिर से धमकी दी है कि वह घर से बाहर निकलकर दिखाए। मामले की शिकायत व्यक्ति ने 100 नंबर पर कर दी है।
वहीं मामले की सूचना मिलते ही अमरिंदर सिंह राजा वडिंग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित को आश्वासन दिलाया कि वह उसके साथ है। वहीं राजा वडिंग की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें वह उक्त बूथ पर वहां पर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे जहां उन्होंने मामले को लेकर बात की। इस दौरान राजा वडिंग ने कहा कि कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर किसी को हंगामें की जरूरत है तो पप्पी को कहना कि टाइम बांधकर जहां मर्जी आ जाए। इस दौरान राजा वडिंग के सामने एक बार फिर से पोलिंग बूथ पर हंगामा शुरू हो गया।
