अमृतसरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत डेरा राधास्वामी व्यास में डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलने पहुंचे हैं। 18 गाड़ियों के कड़े सुरक्षा घेरे के बीच वह डेरे में दाखिल हुए और करीब दो घंटे डेरे के अंदर रहे। इस दौरान मोहन भागवत ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से बातचीत की और फिर वह 12.55 पर डेरे से बाहर आ गए। उन्होंने लंगर घर का भी दौरा किया। पिछले कुछ समय से भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं और आज आरएसएस प्रमुख का बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से बंद कमरा मीटिंग करना बड़े सवाल पैदा करता है। इन सभी नेताओं के दौरे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अहम माने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भागवत अब अमृतसर के श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) जाएंगे। इससे पहले कल पूरा दिन मोहन भागवत ने विद्याधाम में अखिल भारतीय टोली के साथ बैठक की। जिसमें सबसे अहम चुनावी मुद्दा था और उस पर सबका विचार लिया। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में उन्होंने पंजाब के चुनावी समीकरणों पर चर्चा की। जिससे आने वाले समय में पंजाब में आरएसएस और बीजेपी को फायदा मिल सके। हालांकि अभी तक भागवत पंजाब बीजेपी के किसी भी बड़े नेता से नहीं मिले हैं।