श्री मुक्तसर साहिबः पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एक बार फिर से प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते आज यूनियन द्वारा श्री मुक्तसर साहिब में डिपो के सामने भव्य गेट रैली आयोजित की गई। इस मौके पर कर्मियों ने मांगों को पूरा ना करने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।
यूनियन के नेता गुरप्रीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि यूनियन 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होगी तथा 10 और 11 जुलाई को भी बसों का चक्का जाम करके हड़ताल की जाएगी। तीन दिन की हड़ताल के बाद सीएम के घर के सामने धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स और गैर-पक्के कामगारों को सरकार द्वारा स्थायी नहीं किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर कम वेतन पर पनबस और पीआरटीसी के कर्मी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले वादा किया गया था कि मांगों को लेकर पंजाब में किसी कर्मचारी संगठन को धरना नहीं देना पड़ेगा। उनकी मांगें मंजूर की जाएंगी, लेकिन अभी तक गैर-पक्के कामगारों को स्थायी नहीं किया गया है, जिसके कारण कर्मियों में रोष पाया जा है।