श्रेयस अय्यर ने 5 साल में तीसरी टीम को फाइनल में पहुंचाया
स्पोर्ट्सः आखिरकार पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को IPL के क्वालिफायर-2 में 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ही ली। अब पंजाब 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में खेला जाएगा। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 5 साल के अंदर तीसरी फ्रेंचाइजी को फाइनल में पहुंचाया। उन्होंने क्वालिफायर-2 में मुंबई के खिलाफ नाबाद 87 रन बनाकर पंजाब को जीत दिलाई।
मुंबई को 200 से ज्यादा रन का स्कोर डिफेंड करते हुए IPL में पहली हार मिली। जसप्रीत बुमराह ने 5 साल बाद 1 ओवर में 20 रन खर्च किए। रोहित शर्मा को जीवनदान मिला, वहीं रीस टॉप्ली ने पीछे की ओर भागते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा।
वहीं पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने RCB को घर से बाहर 8 मैच जिताकर फाइनल में पहुंचा दिया। IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने 9 साल बाद रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल में पहुंचा दिया। उनकी कप्तानी में पहली बार किसी टीम ने अपने सभी अवे (घर से बाहर) मैच जीते।