लुधियानाः सिविल अस्पताल में आज राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पहुंचे। जहां उनके द्वारा अस्पताल को लेकर पिछले काफी समय से आ रही दिक्कतों का जायजा लिया गया। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह भी मौजूद रहे। वहीं मीडिया से बात करते हुए सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा कि अस्पताल में चूहों की समस्या को लेकर काफी शिकायते मिली थी, लेकिन अब अब इसका पक्का हल करवा दिया है।
वहीं उन्होंने अस्पताल के पीछे बने कूड़े के डंप को लेकर कहा कि निगम अधिकारियों की मदद से इसे भी हटा दिया गया है। इस दौरान सिविल अस्पताल की वाटर प्रूफिंग को सही करवाया जा रहा है।
सासंद संजीव अरोड़ा ने कहा कि सरकारी अस्पताल को प्राइवेट अस्पताल जैसा बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अस्पताल में बारिश के दिनों में सीवरेज सिस्टम ओवरफ्लो हो जाता था, लेकिन अब बड़ी पाइपें और लंबे समय से सीवरेज सिस्टम की समस्या को खत्म करके नया सीवरेज सिस्टम डालकर अस्पताल को बेहतर बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में चोरी की शिकायते काफी आ रही थी, जिसको लेकर अब आधुनिक सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले समय में सीसीटीवी भी अधिक लगवाए जाएंगे। इस दौरान डाक्टरों और स्टाफ की कमी को लेकर सासंद ने कहा कि आने वाले समय में डाक्टरों और अन्य स्टाफ की भर्ती सरकार करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में पिछले 10 साल से बंद पड़ी लिफ्टों को शुरू करने का काम किया जा रहा है। लिफ्टों को शुरू करने का ठेका जॉनसन कंपनी को दिया गया है। अरोड़ा ने बताया कि इमरजेंसी की रंगाई-पुताई भी की जा रही है।