अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में सिख लिटरेचर छापने वाली संस्था भाई चतर सिंह जीवन सिंह के खिलाफ सिख जत्थेबंदियों ने कार्रवाई कर दी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सत्कार कमेटी के सदस्य बुधवार शाम प्रिंटिंग प्रेस में पहुंचे और वहां हो रही बेअदबियों के बाद प्रिंटिंग को बंद करवा दिया गया है। सत्कार कमेटी के सदस्यों ने जानकारी दी कि भाई चतर सिंह जीवन सिंह में लंबे समय से गुटका साहिब की छपाई का काम चलता आ रहा है।
मनजीत सिंह को प्रिंटिंग प्रेस में हो रही बेअदबियों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने जांच के लिए यहां कुछ समय सेवा करने का मन बनाया। जिसके बाद यहां हो रही बेअदबी की बातें सच साबित हुईं। जिसके बाद इस कार्रवाई को करने का फैसला किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यहां प्रवासी मजदूर प्रिंटिंग का काम कर रहे थे।
जहां इस प्रिंटिंग प्रेस में मर्यादा का उल्लंघन हो रहा था। वहीं इस प्रेस में गुटका व शराब का सेवन भी किया जाता था। इतना ही नहीं, यहां मजदूर बीड़ी भी पीते थे। प्रिंटिंग प्रेस में हो रही बेअदबी सामने आने के बाद सत्कार कमेटी, एसजीपीसी अपने साथ पुलिस को लेकर प्रिंटिंग प्रेस में पहुंची। जिसके बाद प्रिंटिंग प्रेस में काम को बंद करवा दिया गया और प्रेस के बाहर भी लॉक लगवा दिया गया है।