चंडीगढ़ः पंजाब में आप पार्टी की सरकार में एक बार फिर से कैबिनेट में बदलाव की चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में सीएम भगवंत मान की कैबिनेट में 2 और नए चेहरे शामिल किए जा सकते है। सूत्रों के अनुसार वह दो चेहरे मालवा और माझा इलाक़े से हो सकते है। चर्चा यह भी है कि 2 नए चेहरों के बदले में 2 पुराने चेहरों को कैबिनेट से हटाया जा सकता है। हालांकि हटाये जाने वाले ये चेहरे कौन से हैं इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन लाल चंद कटारूचक्क को लेकर हटाने की कुछ चर्चाएं चल रही हैं।
कहा जा रहा है कि उन्हें कैबिनेट से हटाया जा सकता है लेकिन इस बारे में अभी किसी ने भी कोई पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि पंजाब कैबिनेट में बदलाव को लेकर सीएम मान की तरफ़ से हाल ही में दिल्ली में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ चर्चा की गई है। दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद अब बदलाव को लेकर अंतिम रूप दिए जाने की तैयारी है। ऐसे में सरकार दो नए चेहरो को कैबिनेट में शामिल कर सकती है।