अधिकारी बोले- बच्चा पैदा करने की नहीं मिलती छुट्टीः पीड़िता
रामा मंडीः बठिंडा के रामा मंडी में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक पर गर्भवती कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया। महिला का आरोप है कि गर्भवती होने की छुट्टी मांगने पर काम से निकाल दिया गया। इस मामले में बुधवार को पीड़िता ने कॉन्फ्रेंस कर जानकारी सांझा की। जिसके बाद इस मामले में मंत्री बलजीत कौर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पीड़ित हरप्रीत कौर ने कहा- साल 2022 में उसने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में नौकरी शुरू की थी।
इस बीच उसके बच्चा होने वाला था, तो उसने छुट्टी अप्लाई कर दी। इसे लेकर पीड़िता को सीएमओ ने 2 महीने की छुट्टी मंजूर दी। मगर एक माह बाद ही पीड़िता को काम के लिए वापस बुला लिया गया। मगर उस वक्त पीड़िता काम करने की स्थिति में नहीं थी।पीड़िता ने बताया- जिस दिन वह काम पर गई, उससे 8 दिन पहले ही उन्हें बच्चा हुआ था। कुछ दिन बीते तो उन्हें काम से निकाल दिया गया और कहा गया कि सरकार बच्चा पैदा करने के लिए कोई छुट्टी नहीं देती। पीड़ित महिला ने सीएम भगवंत सिंह मान से मामले की जांच करवाने की मांग की है।