अमृतसरः शरारती अनसरों द्वारा आए दिन पंजाब का माहौल खराब करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे है। वहीं आज शहर के हॉल गेट के बाहर फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए है। इस फ्लेक्स बोर्ड पर टिम्मी चावला, संदीप अंबिया और सिद्धू मूसेवाला की फोटो लगी हुई है। फ्लैक्स बोर्ड पर शरारती अनसरों द्वारा उड़ता ते डरदा पंजाब पर लिखा हुआ है।
इस बोर्ड पर एक तरफ गैंगस्टर्स की तस्वीर और दूसरी तरफ ड्रग्स की तस्वीर लगी हुई है। फ्लेक्स बोर्ड से पता चलता है कि इस समय पंजाब के हालात बहुत खराब हैं। पंजाब के नौजवान नशे के आदी हो चुके हैं और पंजाब के बाकी नौजवान गैंगस्टरों के चंगुल में फंस चुके हैं, उनका कहना है कि पंजाब इस समय के बुरे हालातों से डरता है।