बठिंडा : गत दिनों एक महिला का शव खेत में मिलने का मामला सामने आया था। पुलिस को सूचना मिली कि बहमन दवाना गांव के खेत में एक महिला का शव पड़ा है। जिसके बाद सदर थाना पुलिस और सीआईए स्टाफ की एक टीम मौके पर पहुंची। महिला थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खेत में मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। महिला की पहचान रमनदीप कौर उर्फ सरबजीत कौर निवासी गांव कोट भाई के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि महिला निजी अस्पताल में काम करती थी और उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने महिला के हत्या के आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मनप्रीत सिंह के रमनदीप कौर के साथ अवैध संबंध थे और एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह रमनदीप को पिछले 5 सालों से जानता था। आरोपी मनप्रीत ने बताया कि वह रमनदीप को डयूटी से घर छोड़ने जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मनप्रीत ने अपने गले में डाले मफलर से रमनदीप का गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। आरोपी मनप्रीत ने बताया कि उसे शक था कि रमनदीप के किसी और के साथ भी अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया है।