लुधियानाः थाना डाबा की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिमें देर रात हंगामा होने का मामला सामने आया है। इस दौरान वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं के साथ पुरुष पुलिस कर्मी धक्का-मुक्की कर रहे है। इस हंगामें के दौरान बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक महिला को काबू किया है। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए राहुल नामक व्यक्ति ने बताया कि लड़ाई झगड़े के मामले में उनके परिवार से जबरी राजनीमा करवाने के लिए कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए। राहुल का आरोप है कि उनका रिश्तेदार अरमान पहले से थाने में बंद है।
कुछ दिन पहले उसके घर पर आधी रात पुलिस ने रेड कर उसे बेड रुम से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राहुल का कहना है कि इस मामले में इलाके में किसी व्यक्ति के साथ उसका लड़ाई झगड़ा था। इस मामले के बाद देर रात उसकी मां सुमित्रा देवी,पत्नी खुशबू और पिता उसे खाना देने और कपड़े देने थाने में आए थे। इतने में पुलिस कर्मचारी उसके परिवार के सदस्यों को थाना में बुलाकर गेट बंद करने लगे।अरमान की मां ने जब विरोध किया तो पुलिस कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
राहुल ने आरोप लगाया कि परिवार पर पुलिस ने जबरी राजीनामा करने का दबाव डाला। उसने कहा कि थाना में कोई महिला पुलिस कर्मी नहीं थी फिर भी दो महिलाओं को थाना में रखा। महिलाओं के साथ थाना में मारपीट भी हुई है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर एसएचओ कुलबीर सिंह का आरोप है कि इस मामले में पुलिस कर्मचारी की पगड़ी उतारने पर महिला की गिरफ्तारी डाली है। एसएचओ कुलबीर सिंह मुताबिक पुराने मामले में महिला की गिरफ्तारी डालनी बाकी थी। इस मामले में राजीनामा जैसा कुछ नहीं है। महिला की कानून मुताबिक गिरफ्तारी डाली गई है। लेकिन इस मामले को लेकर देर रात थाने में जमकर हंगामा हुआ।