पठानकोटः श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए आई.जी इंटेलिजेंस बाबूलाल मीणा पठानकोट के दौरे पर पहुंचे। आई जी के द्वारा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात किए गए नाको का जायजा लिया, उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से जगह-जगह नाकेबंदी की गई है और कई जगह पर लंगर लगे हैं वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं पंजाब का पठानकोट आखरी हिस्सा है। जहां से श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर की ओर रवाना हो जाते हैं। आई.जी बाबूलाल मीणा ने पंजाब पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सभी नाकों पर जाकर अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए, आईजी इंटेलिजेंस का कहना है कि श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।