अमृतसरः आप विधायक अजय गुप्ता ने बीते दिन नशे के मुद्दे को लेकर एक वीडियो जारी करके अपनी सरकार के मंत्री पर निशाने साधे थे। जिसके बाद आज आप विधायक ने दूसरी वीडियो जारी करके यू टर्न लेते हुए विपक्ष पर नशे को लेकर निशाना साधा। वहीं जिले में नशे के मुद्दों को लेकर पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों का बयान सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पंजाब ने नशे की दर पिछले 8 माह से कम हो रही है। नशे को लेकर पंजाब में किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि विधायक ने जो कुछ भी कहा हो सकता है कि वह किसी क्षेत्र विशेष के बारे में कहा हो। उन्होंने कहा कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव द्वारा नशे को लेकर सख्त हिदायतें जारी की गई है कि किसी भी तरह का नशा बिकने नहीं दिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पंजाब में पुलिस ने नशे की काफी हद तक चेन को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा नशे को लेकर की गई बात से वह सहमत नहीं है।
वहीं देर रात एक व्यापारी को गैंगस्टरों द्वारा मिली धमकी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह विदेश से नहीं, अमृतसर से कॉल थी और इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा और सारी पूछताछ की जाएगी। रणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि हम अमृतसर में किसी भी तरह के गलत काम को दबाएंगे नहीं और न ही यहां कोई गलत काम होने देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी इनपुट मिलेगा, वो जरूर करेंगे और अमृतसर को अपराध मुक्त जरूर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हर जगह होने वाले अपराध के तार अमृतसर से जोड़े जाते है जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी 35 वर्षों का अनुभव कहता है कि हम इस नशे पर पर जरूर सख्ती से काम करके इसकी अन्य चेन को भी तोड़ेगे।