4 बुलेट मोटरसाइकिल और 3 स्पलेंडर किए बरामद
ढकोली – पुलिस ने एक मामा-भांजा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चमकौर सिंह रिश्ते में हरप्रीत सिंह का भांजा लगता है और दोनों मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल और स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी करते थे। डीएसपी सब डिवीज़न डीएसपी जसपिंदर सिंह और धकोली थाना के एसएचओ गुरमेहर सिंह ने बताया कि पीरमुछला के मिड डाउन के पास से मोटरसाइकिल नंबर HR09D-8709 से आते देख रोका गया।
जब गहनता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि ये मोटरसाइकिल चोरी का है। दोनों आरोपियों को थाने लाया गया। पूछताछ में बताया कि कि वह दोनों मामा भांजा है। जब रिमांड दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई, तो आरोपियों से 4 बुलेट और 3 स्पलेंडर बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि चमकौर सिंह पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज है।