पंजाब,(अमृतसर) : पंजाब में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जहां पंजाब पुलिस पूरी ताकत झोंक रही है। अमृतसर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 आरोपी गिरफ्तार किए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अमृतसर के थाना छेहरटा पुलिस और सीआईए स्टाफ पुलिस ने 6 आरोपियों गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से 3 पिस्पटल और 12 बोर की गन और और कारतूस भी बरामद किए गए है। आरोपियों की पहचान जशन सिंह उर्फ छीनी निवासी राजासंसी अमृतसर, पारस उर्फ राजा, आकाशबीर उर्फ यादि निवासी सुल्ताविंड अमृतसर, मनप्रीत उर्फ मन्नू, आकाशदीप, सुखविंदर उर्फ सुक्खा निवासी तरनतारन के तौर पर हुई है।
आरोपी जशन सिंह पर 17 मुकद्दमें दर्ज है। यह किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है।
