अमृतसर: पंजाब में आप पार्टी द्वारा नशे पर भले ही शक्ति से कार्रवाई की जा रही है लेकिन नशे में धुत्त युवक युवतियों के वीडियो वायरल होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। दरअसल, युवा नशे की दलदल में धंसते जा रहे हैं। हर रोज ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं जो सच्चाई बयां करते हैं। नशे में झूमते हुए युवा तो कई बार नजर आते हैं, लेकिन इस बार जीटी रोड पर मकबूलपुरा के पास से नशे में झूमती एक लड़की का वीडियो सामने आया है।
Punjab : नशे में धुत्त युवती की वीडियो वायरल होने से प्रशासन में मचा हड़कंप#OnePlusNordCE4lite #Ritika #ShivamDube #ArmaanMalik #Abhishek #KamalHaasan pic.twitter.com/nGwLJsJlTp
— Encounter News (@Encounter_India) June 24, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह दरबार साहब की और माथा देखने के लिए जा रहे थे। इस दौरान देर रात नशे में धुत्त लड़की रास्ते में दिखाई दी। वहीं, वीडियो बनाने वाले बोल रहे हैं कि वे रात दरबार साहिब आए थे और रास्ते में चौक में युवती दिखी। नशे में ये पूरी तरह से सेट है। इतनी देर में युवती अपने पैरों पर खड़ी होती है और उनकी कार की तरफ देखती है। जिसके बाद वीडियो बनाने वाले पीछे पड़ जाने के डर से वहां से भाग जाते हैं।