गुरदासपुर – पुलिस ने हेरोइन और ड्रग मनी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार पुत्र सतपाल निवासी गांव दलेचक्क के तौर पर हुई है। इस संबंध में SHO किरणदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि SSP सुहैल कासिम मीर और SP गुरप्रीत सिंह सहोता के निर्देशानुसार बटाला पुलिस हर तरह के अपराध करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
SHO किरणदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने गांव दालेचक्क के नजदीक संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 130 ग्राम हेरोइन और 5200 की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया की आरोपी से पूछताछ जारी है, कि वह हेरोइन कहा से लेकर आता है और आगे कहां बेचता है। उन्होंने बताया कि आरोपी संजीव कुमार पर पहले कोई मामला दर्ज नही है। लेकिन संजीव कुमार के बेटे राहुल पर पहला भी मुकद्दमा दर्ज है।