लुधियानाः जिलें में जालसाजों के हौंसले इतने बढ़ गए है कि वे अब पुलिस कमिश्नर की फोटो वाट्सएप पर पोस्ट कर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को मैसेज भेज कर ठगी कर रहे हैं। ठगों के इस नए तरीके से सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए कई पुलिस अधिकारियों से वसूली की जा रही है। इसकी मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने सख्त कदम उठाए है।
कमिश्नर ने बताया कि उनके पास उनके एक पुलिस अधिकारी का फोन आया और उन्होंने कहा कि सर, एक नंबर से आपकी फोटो के साथ अमेजन रिचार्ज करने का मैसेज आया है और यह नंबर आपका नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को वाट्सएप पर भेजकर लिंक पर उनको क्लिक करने को कहा जा रहा है। आरोपी ने पुलिस अधिकारियों से उनको गिफ्ट कार्ड भेजने को भी कहा है।
इसलिए सीपी ने पुलिसकर्मियों और शहरवासियों को ऐसे ठगों से बचने के की अपील की है। कमिश्नर ने साइबर क्राइम विंग को आरोपी का पता लगाने का भी आदेश दिया है। लोगों और पुलिसकर्मियों को धोखेबाजों से बचाने के लिए सीपी ने उसके मोबाइल में व्हाट्सएप स्टेटस इंस्टॉल कर उस पर लिखा कि अगर कोई व्हाट्सएप पर पैसे मांगकर पैसे मांगता है तो उसे पैसे न भेजें और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।