मोहालीः पंजाब पुलिस मोहाली में पुलिस चौकियों पर सीसीटीवी कैमरों से लैस स्मार्ट बैरिकेड्स देखने को मिल रहे है। जी हां, इसका मतलब यह है कि इसके सामने से कोई भी वाहन इसकी निगरानी में से होकर गुजरेगा। इतना ही नहीं बल्कि जब कोई आपराधिक गतिविधि में शामिल ब्लैकलिस्टेड वाहन या कोई चोरी का वाहन इस बैरिकेड के सामने से गुजरेगा तो यह बैरिकेड सीधे कंट्रोल रूम को संदेश भेज देगा। जिसका ट्रायल किया गया जोकि सफल भी रहा।
जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी, पुलिस तुरंत चलती गाड़ी का पता लगाने के लिए मैसेज फ्लैश कर देगी। इससे अपराधियों को पकड़ना भी काफी आसान हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस पूरे राज्य में ऐसे बैरिकेड्स का इस्तेमाल शुरू करेगी। फिलहाल इसकी शुरुआत मोहाली से हुई है और इसका पहला ट्रायल फेज-7 की मुख्य सड़क पर किया गया। बता दें कि इस स्मार्ट बैरिकेड को खास तकनीक से बनाया गया है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस का अपना ऐप है, जो सभी अपराधियों और वाहनों का डेटा सेव करता है और इसे इस बैरिकेड से जोड़ा गया है ताकि अगर कोई वाहन सामने से गुजरता है और वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल है तो तत्काल प्रभाव से उसका पता लगाया जा सके।
स्मार्ट बैरिकेड को स्मार्ट तकनीक से ही चार्ज किया जाएगा। यानी इसमें सोलर सिस्टम भी है जिससे कैमरे की बैटरी चार्ज होगी। हालांकि इसे बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है, लेकिन नाकेबंदी के दौरान सड़कों पर इसे बिजली से चार्ज करना संभव नहीं है और इसलिए इसमें सोलर सिस्टम लगाया गया है। एक बार बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर यह 2 घंटे तक काम कर सकती है। जब भी कोई प्रदर्शन या दंगा होगा तो इस स्मार्ट बैरिकेड का इस्तेमाल मोहाली पुलिस करेगी और इस दौरान शरारती तत्वों की पहचान करने में इस बैरिकेड से काफी मदद मिलेगी।