गुरदासपुरः अपरबारी दोआब नहर में नहाने उतरे मौजूदा सरपंच रणबीर सिंह का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। सुबह से ही एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। वहीं गोताखोर की टीम ने पानी के तेज बहाव में बहे सरपंच के साथी मक्खन सिंह और करतार सिंह के शव को बरामद कर लिया है। लेकिन सरपंच का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बता दें कि दो दिन पहले बटाला के नजदीक गांव अलीवाल में देर शाम अपरबारी दोआब नहर में नहा रहे 3 लोगों के डूबने का मामला सामने आया था। गांव भारथवाल के सरपंच रणबीर सिंह पानी के तेज बहाव में बह गए, उन्हें बचाने के लिए उसके 2 साथियों ने डूबते हुए सरपंच साथी को बचाने की कोशिश की। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते वह भी पानी में डूब गए।