अमृतसरः शिवाला फाटक इलाके में एक युवक ने सुनार पर पिस्तौल तान दी, जिससे आसपास में हड़कंप मच गया। यह पूरी घटना दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में आरोपी सरेआम सुनार को गालियां देता दिखाई दे रहा है और उसकी माथे पर बंदूक तानता हुआ दिख रहा है।
पीड़ित सुनार विनय ने बताया कि उसका किसी लड़की से पैसों का लेन-देन था और वह लड़की पैसे वापस करने के लिए उसकी दुकान पर आने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही उस लड़की का भाई वहां आ गया और बिना किसी बात के गालियां और धमकाने लगा। विनय के अनुसार, उस व्यक्ति ने उसकी माथे पर पिस्तौल तान दी, जिससे वह डर गया।
उसने कहा कि अगर गोली चल जाती तो शायद वह आज जिंदा न होता। घटना के बाद विनय ने तुरंत दुकान बंद की और 112 पर पुलिस को सूचना दी। उसने मांग की कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले की जानकारी मिलते ही एएसआई वर्षा सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कॉल मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है। इलाके के व्यापारियों ने इस घटना पर गुस्सा जताया है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।