मोहालीः ज़ीरकपुर में जन्मदिन के जश्न में युवक द्वारा हवा में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। दरअसल, इसकी वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने वायरल के मामले में कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ एक्शन लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 जुलाई को पिकासा होटल में जन्मदिन की पार्टी रखी हुई थी।
जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक द्वारा दोनों हाथों से फायर किए गए। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान होटल में काफी लोग मौजूद थे। बता दें कि होटल में बर्थडे पार्टी रखी हुई थी, जिसकी वीडियो भी सामने आई है।
इस दौरान बर्थडे पार्टी में नौजवान द्वारा दोनों हाथों से हवा में फायरिंग की गई। बताया जा रहा हैकि शाहबाज नामक नौजवान का होटल में जन्मदिन मनाया जा रहा था। दरअसल, पुलिस द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक हथियारों को प्रमोट करना बैन है, लेकिन उसके बावजूद हवाई फायरिंग करने के लिए पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।