गुरदासपुरः पाकिस्तान तस्करों से ड्रोन के साथ हेरोइन की खेत मंगवाने वाले एक नौजवान को गुरदासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य नौजवान जिसके संबंध सीधे पाकिस्तान तस्करों के साथ है उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक मोबाइल के साथ पाकिस्तान से हेरोइन बरामद मंगवाते थे। इनके संबंध पाकिस्तान के नामी तस्कर सिकंदर के साथ बताए जा रहे है। पुलिस ने गिरफ्तार किए नौजवान का 4 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
