गुरदासपुरः बीएसएफ और फौज की गुप्त जानकारियां पाकिस्तान भेजने पर पुलिस थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान दलजीत सिंह के रूप में हुई है।
मामले संबंधी जानकारी देते थाना डेरा बाबा नानक के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि दलजीत सिंह और गुरदीप सिंह निवासी गांव रसूलपुर तथा गुरजंट सिंह उर्फ जंटी उर्फ गुरी निवासी गांव हकीमपुर थाना कलानौर फौज और बीएसएफ से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजते थे। उक्त आरोपियों ने ऑपरेशन सिंधूर के दौरान 15 अगस्त को भी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजी थी।
इन तीनों अपराधियों के खिलाफ थाना डेरा बाबा नानक में मुकदमा नंबर 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है और दलजीत सिंह से पूछताछ की जा रही है। एसएचओ डेरा बाबा नानक अशोक कुमार ने बताया कि एक जासूस को गिरफ्तार कर गुप्त सूत्रों के तहत मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।