बठिंडा। मिट्टी के तेल गिरने से लगी आग से एक युवक गम्भीर रूप से जल गया। बताया जा रहा है कि प्रताप नगर गली नंबर 3/डी में एक युवक घर की अलमारी की सफाई कर रहा था। इसी दौरान अलमारी के ऊपर पड़े मिट्टी तेल की बोतल युवक पर पलट गई।
इस बादे नीचे जल रही मोमबत्ती से युवक को आग ने अपने चपेट में ले लिया। चंद ही सैकेंड में युवक ऊपर से नीचे तक आग की लपटों की चपेट में आ गया। युवक की पहचान सिकन्दर सिंह 27 वर्ष के तौर पर हुई।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गंभीर हालत में पड़े युवक को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां, इलाज कराया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार युवक 90 प्रतिशत तक जल चुका है तथा उसकी हालत गंभीर बनी है।