दोस्त गंभीर घायल, कौशल चौधरी गैंग ने ली जिम्मेदारी
लुधियानाः जिले में बदमाशी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें दो युवकों पर कुछ बदमाशों ने शरेआम फायरिंग कर दी। बीच सड़क गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वहीं एक्टिवा सवार दोनों युवकों को सीएमसी अस्पताल में लाया गया, जहां एक युवक ने अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। वहीं एक्टिवा की पिछली सीट पर बैठे युवक की पीठ पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। अस्पताल में मृत घोषित किए गए युवक के करीब 6 गोलियां लगी हैं और उसके साथी के पीठ पर एक गोली लगी है। वारदात करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान घाटी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय कार्तिक बग्गन के रूप में हुई है, जबकि उसके घायल दोस्त का नाम मोहन बताया जा रहा है।
Read In Punjabi:-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਸੁੰਦਰ ਨਗਰ ਚੌਕ ‘ਚ ਗੈਂਗ ਵਾਰ: ਇਕ ਨੌਜਵਾਨ ਦੀ ਗੋਲੀ ਮਾਰ ਕੇ ਹੱਤਿਆ!
प्राप्त जानकारी मुताबिक, कार्तिक बग्गन अपने दोस्त मोहन के साथ एक्टिवा पर सवार होकर शनिवार की रात करीब 10:00 बजे सुंदर नगर चौक से गुजर रहा था, जहां मोहन की पीठ पर पीछे से अचानक गोली चली। इस दौरान एक्टिवा नीचे गिर गई और बदमाशों ने कार्तिक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। कार्तिक के छाती, पेट, हाथ और गर्दन पर गोलियां लगी। जबकि इस हादसे में उसके दोस्त मोहन की पीठ पर गोली चली। दोनों लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब तक बदमाशों को लगा नहीं कि कार्तिक मर गया है, तब तक वह उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे। इस तरह हमला होने के चलते इलाके में अफरा तफरी मच गई। गोलियां चलाने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले।
Read in English:
लोगों ने बाद में आनन-फानन में जमीन पर लहूलुहान हालत में गिरे दोनों दोस्तों को घायल अवस्था में सीएमसी अस्पताल पहुंचाया। जहां कार्तिक बग्गन की मौत हो चुकी थी, जबकि पीठ में गोली लगने के कारण मोहन को दाखिल कर लिया गया। सूचना के बाद थाना सुंदर नगर की पुलिस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल हमला करने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
वहीं दूसरी और कौशल चौधरी गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने एक पोस्ट डालकर कहा कि कार्तिक उनके दोस्तों को परेशान करता था जिसके चलते उस पर हमला किया गया है। हालांकि हमारा चेनल इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

दूसरी और बताया जा रहा है कि मृतक कार्तिक विशाल गिल गैंग के साथ रहता था, जिसपर करीब 2 साल पहले भी बेंजामिन रोड पर गोलियां चली थी। उस हादसे में भी कार्तिक के गोली लगी थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।
इस संबंध में एडीसीपी दविंदर चौधरी ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं, वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी चुकी है। पुलिस की अलग-अलग टीमें इस मामले की जांच करने में लग चुकी हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी।