लुधियानाः जिले के तलवंडी गांव में आज सुबह नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांववासियों के मुताबिक बांध लगे सतलुज के किनारे व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला, जिसकी उम्र करीब 30-35 साल बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि जब पास जाकर देखा तो वह मृत पाया गया। गांव वासियों ने घटना की सूचना तुरंत सरपंच और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में नौजवान की मौ त, महिला पर न शा बेच ने के लगे आ रो प#News #punjab #Crime pic.twitter.com/qqtrJuozr6
— Encounter India (@Encounter_India) September 15, 2025
गांव वासियों ने आंशका जताई है कि नौजवान की मौत नशे की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान उन्होंने कुछ नौजवानों को काबू किया है। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह आसपास के गांवों के रहने वाले है। वह अक्सर नशे की खेप खरीदने के लिए आते हैं।
लोगों के अनुसार काबू किए नौजवानों ने बताया कि वहां पास ही एक घर में महिला रहती है जो नशा बेचने का धंधा करती है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर ही असल कारणों का पता चल पाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि लोगों ने एक महिला पर नशा बेचने की सूचना दी है। जिसके तहत उक्त महिला के घर दबिश दी जाएगी और जांच में नशा बरामद होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।