अमृतसरः जिले के वेरका इलाके में पिछले दिनो ट्रक के नीचे आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक के परिवार के सदस्यों आज इंसाफ की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने मृतक का शव सड़क पर रखकर जमर रोष जताया। परिजनों द्वारा सड़क बंद करके प्रदर्शन करने के दौरान भारी ट्रैफ़िक जाम हो गया। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने मांग की कि अपराधी ट्रक चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और न्याय दिया जाए। परिजनों द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी हरपाल सिंह ने परिवार को भरोसा दिलाया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद परिवार के सदस्यों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।