लुधियानाः जिले में ठगों द्वारा ठगी मारने के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं लुधियाना के चंड़ीगढ़ रोड़ के पास रहने वाले ने राहुल जेठी के साथ व्यक्ति ने 1.45 करोड़ रुपए की ठगी मारी। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी है, वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। राहुल ने बताया कि मेरे दोस्त ने मुझे एक व्यक्ति के साथ कुछ समय पहले मिलवाया था। जिसके उसे कहा कि उसके पास दुबई की एक ऑनलाइन कंपनी है, अगर वह उसमें पैसे इनवेस्ट करता है तो उसके पैसे डबल हो जाएंगे।
जिसके बाद मैंने लालच में आकर कंपनी में 1 करोड़ 45 लाख रुपये निवेश कर दिए। इस दौरान उसे 2 किश्तें आने के बाद जब पैसे आने बंद हो गये तो मैंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान आम लोगों से अपील की कि वे इन पैसे दोगुना करने वाले ठगों से बचें ताकि ऐसे व्यक्ति किसी ओर भोले-भाले व्यक्ति को अपने जाल में न फंसा सके। अगर कोई इनकी ठगी का शिकार हुआ है तो तुरंत पुलिस को शिकायत देनी चाहिए ताकि उसे न्याय मिल सके।