लुधियानाः खन्ना के जीटीबी मार्केट युवक पर कुछ हमालवारों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद उसे किडनैप करके मलेरकोटला रोड पर गांव माजरी के पास रोड मारपीट की। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बसंत नगर खन्ना में सहारा अस्पताल के पास गिराकर हमलावार फरार हो गए।
Punjab News: तेजधार हथियारों से हमला कर युवक को किया किडनैप, देखें CCTVhttps://t.co/WXTb5ONpxz#Vivian #KanganaRanaut #HollywoodHillsFire pic.twitter.com/jSJR7VxXyu
— Encounter India (@Encounter_India) January 9, 2025
घायल युवक की पहचान ललित जोशी निवासी नई आबादी खन्ना के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ललित जोशी अपने दोस्तों के साथ जीटीबी मार्केट में खड़ा था। वहां एक लड़की आकर उनसे बातचीत करती है। तभी कार में 4 से 5 युवक आते हैं और आते ही तलवारों से ललित जोशी पर हमला कर देते हैं। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवकों द्वारा ललित से मारपीट की गई और हमलावार उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए। इस घटना के बाद घायल ललित खुद सिविल अस्पताल पहुंचने की कोशिश करता है, लेकिन खून से लथपथ ललित अस्पताल के बाहर ही बेहोश होकर गिर जाता है। जिसके बाद राहगीर उसे संभालते है और अस्पताल में लेकर जाते है, जहां ललित का डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। इस मामले को लेकर डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने कहा कि घायल के बयान दर्ज करके केस रजिस्टर किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।