लुधियाना। जिले में एक 25 वर्षीय एडवोकेट युवती दिलजोत शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका दिलजोत शर्मा निवासी मानसा, लुधियाना की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में अपनी सहेली रविंदर कौर के साथ किराए के मकान में रहती थी। दिलजोत की मौत डीएमसी अस्पताल में हुई। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया।
सुसाइड नोट हुआ बरामद
दिलजोत की सहेली रविंदर कौर ने बताया कि युवती की अलमारी से एक सुसाइड नोट मिला। नोट में दिलजोत ने लिखा कि वह मानसिक और शारीरिक परेशानियों से जूझ रही थी और परिवार वाले भी उसे परेशान करते थे। उसने लिखा कि वह इस कदम के लिए किसी और को दोषी न ठहराए और यहां घर में रहने वाले लोग उसका ध्यान रखते थे।
परिजनों ने लगाया ये आरोप
मृतका की मां बीरपाल कौर ने सुसाइड नोट पर संदेह जताया। उनका कहना है कि यह लिखावट उनकी बेटी की नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि रविंदर कौर और एक युवक जगदीश ने उनकी बेटी की हत्या करवाई। बीरपाल कौर ने कहा कि उनकी बेटी का इलाज पीजीआई में चल रहा था और हालत बिल्कुल ठीक थी।
सहेली ने बताया, काफी दिनों से बीमार थी
दिलजोत बीमार थी और उसके डाइजेस्टिव सिस्टम में समस्या थी। घटना वाले दिन वह अचानक गिर पड़ी और उल्टियां करने लगी। पहले उसे मेक्स अस्पताल ले जाया गया और बाद में डीएमसी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच के लिए पुलिस को सूचना दी गई।
मामले की जांच जारी
थाना डिवीजन नंबर 7 के SHO गगनदीप ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब यह भी पता लगाएगी कि दिलजोत की अंतिम कॉल्स किससे हुई थीं और सभी तथ्यों की जांच करेगी।
