रोपड़ः पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के चलते पुलिस विभिन्न अभियान चलाकर नशा तस्करों को पकड़ती रहती है। अब पुलिस नश तस्करों को दोबारा पनपने से रोकने के भी प्रयास कर रही है जिसके चलते इनकी जायदाद जब्त की जा रही है तथा कइयों की जमीन पर पीला पंजा भी चलाया जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस ने नशा तस्कर दंपति के मकान पर पीला पंजा चलाया है। जानकारी मुताबिक, मकान के मालिक सलीम पर चोरी के 3 मामले और उसकी पत्नी पर नशा बेचने के 3 मामले दर्ज हैं।
जिले के एसपी गुलनीत सिंह खुराना तथा जिलाधीश हिमांशु जैन ने बताया कि अवैध ढंग से और नशा बेचकर की गई कमाई से बनाया गया यह मकान अब गिराया जा रहा है। इसका नगर कौंसिल में कोई नक्शा भी पास नहीं किया गया है और यह पंजाब सरकार की मुहिम, जिसमें नशे करने वाले नशे बेचने वाले सौदागरों द्वारा अवैध ढंग से बनाई जायदाद को गिराना शामिल है, के तहत कार्रवाई की गई है।