लुधियानाः ढोलेवाल क्षेत्र में मौजूद मिलिट्री कैंप में महिला का शव बरामद हुआ है। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 6 की सिपाही छोटन कुंभकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर छोटन कुंभकर के खिलाफ डोरी डेथ की धारा बीएनएस 80 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मृतका अपने पीछे एक ढाई साल की बच्ची छोड़ गई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर 6 के इंचार्ज बलवंत सिंह ने बताया कि गांव गोरानगाड़ी जिला पुरुलिया वेस्ट बंगाल निवासी प्राबीर कुंभकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। प्राबीर कुंभकर ने शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपनी 24 वर्षीय बेटी पायल चक्रवर्ती का विवाह साल 2022 में गंगाजलीघटी गांव केसियाड़ा वेस्ट बंगाल के रहने वाले छोटन कुंभकर के साथ किया था। विवाह के कुछ ही दिनों बाद ही छोटन और दहेज लाने के लिए उसकी बेटी को तंग करना शुरू कर दिया।
लुधियाना के ढोलेवाल में पड़ते मिलिट्री कैंप में सिपाही के तौर पर तैनात छोटन अक्सर उसकी बेटी को तंग करता था। पायल के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि मिलिट्री कैंपी के क्वार्टर में संदिग्ध हालात में उनकी बेटी की मौत हो गई है। प्राबीर ने आरोप लगाया कि उसके लड़के छोटन ने दहेज के लिए पायल को तंग पते और उसकी पिटाई की होगी, जिसके कारण लड़की की मौत हो गई। वहीं इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 6 के इंचार्ज बलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मिलिट्री कैंप के क्वार्टर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।