फिरोजपुरः जिले में लड़ाई झगड़े और हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला में जमींदारों ने दलित परिवारों पर हमला किया और एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं 2 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि जमींदारों ने दलित परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया था, जमींदारों और दलित परिवारों के बीच साढ़े 4 एकड़ जमीन को लेकर विवाद था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।
जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर में एक दलित परिवार की जमीन के मालिकाना हक को लेकर जमींदारों के बीच उनका विवाद चल रहा था और आज जैसे ही दलित महिलाएं खेतों को पानी लगाने गईं तो जमींदारों ने अपने अन्य साथियों को लाकर उन पर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की गर्दन रस्सी से कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान कश्मीरो बाई के रूप में हुई है, जबकि 2 अन्य महिलाओं को भी गंभीर चोटें आईं हैं जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
पीड़ित गुरमीत कौर व अन्य ने बताया कि साढ़े 4 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और जमींदार परिवार जबरदस्ती वहां कब्जा करना चाहता है, जिसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। जमींदार ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवारों पर उस समय हमला किया जब उनके पुरुष काम पर गए हुए थे और महिलाएं खेत में पानी लगाने गई थी। जब महिलाओं ने जमीदारों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने महिलाओं पर ही हमला कर दिया। उन्होंने कश्मीरों भाई की गला रेतकर हत्या कर दी, जबकि 2 अन्य महिलाओं पर भी हमला किया जो गंभीर रूप से घायल हैं।
एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।