होशियारपुर: चंडीगढ़ रोड पर स्थित Triple M School of Excellence में उस समय हादसा हो गया। जब नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चे को स्कूल छोड़ने आई महिला स्कूल के अंदर ही बस और कार के बीच फंस गईं। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसके बाद महिला को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पीड़ित महिला सखराज पत्नी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह सुबह 8 बजे अपने पति के साथ बच्चे को स्कूल छोड़ने आई थीं और स्कूल के बनाए ड्रॉप पॉइंट पर ही बच्चे को उतारा जाता है। वह गाड़ी से बाहर निकलीं, तो स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही के कारण वह गाड़ी और बस के बीच फंस गईं। जिससे उनका कूल्हा फ्रैक्चर हो गया। इस हादसे में बच्चे की भी जान बाल-बाल बची।
महिला के पति और देवर ने कहा कि जब वह स्कूल प्रिंसिपल से बात करने गए तो उनका व्यवहार ठीक नहीं था और स्कूल प्रशासन को भी इस घटना से कोई खेद महसूस नहीं हुआ। जब स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मांगा गया, तो कहा गया कि कैमरे काम नहीं कर रहे।
पीड़ित परिवार ने थाना सदर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा मांग की है कि पुलिस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करे। घटना के सिलसिले में जब स्कूल प्रिंसिपल से बात की जानी चाही, तो प्रिंसिपल रेनू चहल ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी। यदि स्कूल प्रबंधक अपना पक्ष रखना चाहते है, तो उसे भी प्रकाशित किया जायेगा।