लुधियानाः रायकोट के फ्रेंड्स गेस्ट हाउस से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दोस्त के साथ गेस्ट हाउस में आई महिला तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। इस घटना में महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई। दरअसल, महिला ने अपने पुरुष मित्र के साथ होटल में कमरा किराये पर लिया था। अब पुरुष मित्र ने उसे धक्का दिया या उसने आत्महत्या की कोशिश की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
गेस्ट हाउस के मालिक चमकौर सिंह ने बताया कि महिला अपने पुरुष मित्र के साथ रात साढ़े 11 बजे गेस्ट हाउस पहुंची थी। करीब डेढ़ घंटे बाद महिला तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। उसका पुरुष मित्र उसे बाइक पर रायकोट के सिमरत अस्पताल ले गया। अस्पताल के प्रबंधक शमशाद अली ने बताया कि महिला की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर पाया गया, जिसे तुरंत सर्जरी की जरूरत थी।
इसके बाद पुरुष मित्र महिला को लुधियाना के अस्पताल ले गया। थाना सिटी रायकोट के प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आते ही गेस्ट हाउस मालिक चमकौर सिंह से पूछताछ की गई है। महिला के बयान अभी नहीं लिए जा सके हैं और रुपिंदर सिंह भी फरार है। महिला और उनके परिजनों के बयान के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गेस्ट हाउस के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।