लुधियानाः अय्याली चौक नजदीक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला पैदल सड़क पार कर रही थी, इस दौरान एक कार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद करीब 10 फूट दूर महिला जाकर गिरी।
घटना के दौरान गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय मुख्तयार कौर के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को काबू कर लिया। वहीं महिला का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।मामले की जानकारी देते हुए मृतक महिला के रिश्तेदार गुरदियाल सिंह ने कहा कि माता अय्याली चौक नजदीक सड़क पार कर रही थी कि तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
कार ड्राइवर अपनी जगह सही आ रही थी। जिस कार से टक्कर हुई है उसका ड्राइवर खुद ही गाड़ी लेकर रुक गया था। मृतक के बेटे हरप्रीत सिंह राजा ने कहा कि मुझे मेरे बेटे ने फोन कर सूचना दी कि दादी का एक्सीडेंट हो गया है। हादसा का मुख्य कारण क्या है यह अभी मुझे भी नहीं पता। फिलहाल इलाके पुलिस मामले की जांच कर रही है।