फिरोज़पुरः जिले में बाइक और एक बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए मृतका के पति लाभ सिंह ने बताया कि वह जलालाबाद से जगराओं जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में गांव खाई के पास एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस पत्नी के ऊपर से गुजर गई। पत्नी की कुचले जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतका के पति ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने मांग की कि उन्हें इंसाफ दिया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।
वहीं भाई रिंकू सिंह ने कहा कि पापा के आंखों का ऑपरेशन हुआ था। ऐसे में बहन जीजा के साथ हालचाल पूछने के लिए आई थी। इस दौरान बस को क्रॉस करके जैसे ही निकले तो दाई ओर से दूसरी बाइक से हलकी टक्कर हो गई और जीजे की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद वह सड़क पर गिर गए। वहीं तेज रफ्तार से आ रही बस बहन के ऊपर से गुजर गई बस के दोनों टायर बहन के ऊपर से गुजरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर का गुजारा बहन ही करती थी। जीजा की हालत ठीक नहीं रहती है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।