होशियारपुरः जिला होशियारपुर के अधीन आते ब्लॉक माहिलपुर के बाहरवार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्विफ्ट कार और ब्लैरो पिकअप गाड़ी आमने-सामने टकरा गई। इस भयानक एक्सीडेंट में तीन लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। मौके पर सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने तीनों घायलों को सिविल अस्पताल माहिलपुर में भर्ती करवाया गया। घटना में सड़क पर लंबा जाम लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से दोनों गाड़ियों को एक तरफ कराकर ट्रैफिक चालू कराया। उन्होंने बताया कि अभी तक हादसे का कारण पता नहीं चला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह सड़क सुरक्षा फोर्स के साथ सड़क से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्हें राहगीर ने लांवा फेरे पैलेस के पास सड़क हादसे की सूचना दी। मौके पर आकर देखा कि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी। जिसे लोगों की मदद से सिविल अस्पताल माहिलपुल में भर्ती करवाया गया।
वहीं घटना में घायल व्यक्ति आर्मी से रिटायर हुआ है। हादसे में बोलेरो में भी 2 व्यक्ति घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वीफ्ट माहिलपुर से गुरदासपुर जा रही थी। वहीं बौलेरो होशियारपुर से माहिलपुर आ रही थी। इस दौरान दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।