श्री मुक्तसर साहिबः मलेरकोटला के गांव भूदन में एक महिला ने अपने बेटे और मां सहित जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान इंद्रपाल कौर (31), उनका पुत्र जॉर्डन सिंह (9) और मां हरदीप कौर के रूप में हुई है। इंद्रपाल के पति पवनदीप सिंह की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी और वह अपने बेटे के साथ अपने मां के यहां रह रही थी।
जानकारी के अनुसार, सुबह जब जॉर्डन सिंह की आंख खुली तो उसने मां और नानी को मृत देखा। फिर उसने अपनी दादी को इस बारे में बताया तो हड़कंप मच गया। चश्मदीदों के मुताबिक मां और नानी के साथ सोए बच्चे पर भी जहर का असर था। उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
थाना संडौर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि आत्महत्या से पहले इंद्रपाल ने एक वीडियो रिकॉर्ड की थी, जिसमें उसने पड़ोसी परिवार और रिश्तेदारों समेत 10 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने इन 10 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। उन्होंने बताया कि असल तथ्यों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
महिला ने मरने से पहले वीडियो बनाते हुए कहा कि दोस्तो यह वीडियो रिकॉर्ड कर रखकर जाती हूं। अगर मुझे कुछ होता है या मेरा एक्सिडेंट होता है। कुछ भी देकर मुझे मारते हैं। इसमें यह 10 लोग जिम्मेदार होंगे। इसमें मेरी सास चरणजीत कौर, पड़ोसी भोला सिंह, उसका बेटा सतपाल सिंह, उसकी पत्नी दलजीत कौर, उसका बहनोई कौरा सिंह, उसकी बहन बॉबी कौर, उसका भाई पम्मू, उसकी भाभी जसमीर कौर, उसका भतीजा गुरप्रीत सिंह, उसकी भतीज नू किरणा कौर यह मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे।
यह मुझे रोज धमकियां देते हैं। मैंने वीडियो बनाकर रखी है । तेरा एक्सिडेंट करवा देंगे। मुझे कुछ देकर मार देंगे। अगर कल को मुझे भी कुछ होता है तो मेरी मौत के जिम्मेदार यह लोग होंगे। अगर मेरे बेटे को या मेरी मां को कुछ भी होता है । तीनों में किसी को भी कुछ होता है तो यह लोग जिम्मेदार होंगे।
