फिरोजपुरः गांव हसन ढुट्ट में दहेज के लिए महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित महिला ने आरोप लगाए कि दहेज के लिए रोजाना उससे मारपीट की जा रही है। उसकी शादी 4 साल पहले फिरोजपुर के पास स्थित हसन ढुट्ट गांव में हुई थी और उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे लगातार तंग और परेशान करते थे।
महिला का आरोप है कि घर में घरेलू काम कर रही थी, तब सास और देवर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। देवर ने कुल्हाड़ी से हमला किया और सास ने डंडों से उसकी मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में लाया गया।
वहीं पीड़ित महिला और उसके परिवार ने बताया कि उनकी शादी रीति-रिवाजों से हुई थी और ससुराल वाले दहेज के लिए उसे अक्सर तंग करते रहे। जब उन्हें मारपीट का सूचना मिली तो तुरंत ससुराल पहुंचे, जहां लड़की जख्मी हालत में पड़ी थी। जिसके बाद तुरंत अस्पताल दाखिल करवाया। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।